April 13, 2025

एसईसीएल बीकन स्कूल में प्राचार्य ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कोरबा। प्राचार्य मनोज बारिस गाटलिब की अगुवाई में बीकन स्कूल एसईसीएल कोरबा में हर्षोल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में कल्पना मिश्रा, चंदना अधिकारी, घनश्याम पटेल, यतिमा नाथन, सुदेश सिंह, पी. बारिक, देवेंद्र पांडे, डी.सिंह, एम.जे. चौहान, एस.के. नाडिग, अपराजिता, आंचल, एन. हिनडेरिया, रश्मि, सलोनी, शांतनु, निखिलेश, मोहन नरोत्तम आदि उपस्थित रहे।

Spread the word