November 8, 2024

पठान का डटकर सामना कर रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ले चल्हूं अपन दुवारी

कोरबा। पॉपकार्न फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता देवनारायण साहू और लेखकर उत्तरा कुमार साहू की फिल्म ले चल्हुं अपन दुवारी 13 जनवरी को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित हुई। फिल्म को प्रदेश में बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। छतीसगढ़ी दर्शक शुद्ध परिवारिक फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं फिल्म में खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म में पहली बार कैमरे में बेहतरीन तरीके से फिल्मांकन किया गया है। फिल्म बॉलीवुड की पठान को जोरदार टक्कर देर रही है। कोरबा में निहारिका और चित्रा टॉकीज में प्रदर्शित की जा रही है।
उक्त बातें फिल्म के डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह ने प्रेस क्लब तिलक भवन में बतायी। इस दौरान फिल्म के अन्य कलाकार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। इस फिल्म में देशप्रेम के साथ साथ, इमोशन एवं कॉमेडी का भी भरपूर समावेश किया गया है। फिल्म निर्माण में कहीं से कोई कमी न रह जाय इसके लिए सभी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके लिए पूरी टेक्निकल टीम मुंबई से छत्तीसगढ़ आयी थी। फिल्म मेकिंग की पूरी टीम नव युवाओं से प्रेरित है और इन लोगों ने भरपूर जज्बे, उमंग, उत्साह के साथ अपने काम को बखूबी से अंजाम दिया है। फिल्म के लेखक, डायरेक्टर एवं डीओपी सभी 25 से 30 साल के बीच के युवा हैं। सभी युवा टीम का इरादा दर्शकों के बीच ऐसी फिल्म परोसने का है जिसे देखकर दर्शक बार-बार फिल्म को जरूर देखना चाहें और यह फिल्म छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना सके।

Spread the word