December 27, 2024

एसईसीएल कर्मी के आवास में हुई चोरी

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर निवासी एसईसीएल कर्मी के घर बीती रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों का सामान पार कर दिया है। शनिवार की सुबह जब पड़ोसियों को चोरी की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। चोरी की सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चोर मकान से फिलहाल कितने का माल ले गए हैं यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है एसईसीएल कर्मी विजय मिश्रा के मकान में चोरों ने धावा बोला है। पुलिस का कहना है कि अभी कितने की चोरी हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय विजय मिश्रा घर पर नहीं थे। वे ड्यूटी पर गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। चोरों का सुराग तलाशने खोजी डाग बाघा की भी मदद ली गई है।

Spread the word