December 28, 2024

ऊर्जाधानी संगठन की गेवरा बस्ती इकाई का गठन : सुरेश्वर अध्यक्ष, अरुण चुने गए सचिव

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा परिक्षेत्र में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन की गेवरा बस्ती में इकाई गठन किया गया। इकाई अध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद गुप्ता सचिव अरुण कुमार कश्यप को नियुक्त किया गया है। सुरेश्वर और अरुण ने कहा कि संगठन की विचारधारा भू-विस्थापित, किसान मजदूर, बेरोजगार नौजवान, महिलाओं की जनभावनाओं से जुड़ी हुई है। विस्थापन, रोजगार, बसाहट की समस्या को हल कराने की जिम्मेदारी को निभाने का संगठन ने मौका दिया है। सभी एकता बनाकर समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे। साथ में उपाध्यक्ष विकास राम बिंझवार, शंकर दास महंत कोषाध्यक्ष रोहित कुमार ,सह-सचिव प्रदीप कुमार मरावी मीडिया प्रभारी राजकुमार,उप-मीडिया प्रभारी विजय कुमार यादव सह-कोषाध्यक्ष अमन जायसवाल को बनाया गया ।इकाई के सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप के मार्गदर्शन में क्षेत्र की जनसमस्याओं को किसानों की रोजगार मुआवजा बसाहट से जुड़ी हुई समस्या के समाधान के लिए संघर्ष को तेज करने का शपथ लिया है ।

Spread the word