December 27, 2024

कटघोरा में अनुग्रह ब्लड बैंक का शुभारंभ 29 जनवरी को

कोरबा। सोसायटी फॉर इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट एंड असिस्टेंट सराईपाली की ओर से कटघोरा क्षेत्र में मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर अमूल जीवन बचाने के उद्देश्य से अनुग्रह ब्लड सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है। अपर कलेक्टर कटघोरा विजेंद्र सिंह पाटले के मुख्य आतिथ्य में अनुग्रह ब्लड बैंक का शुभारंभ रविवार 29 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। प्रथम तल जोशी फोटोकॉपीयर तहसील भांठा कटघोरा में स्थित सेंटर में डॉ. राकेश राठौर, आलोक दीप, बिजय दीप व अमृत लाल साहू उपस्थित रहेंगे। सोसायटी के अध्यक्ष मेनो एस. दीप ने शुभारंभ अवसर पर नगरवासियों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है। कटघोरा में लंबे वर्षों से ब्लड बैंक की आवश्यकता महसूस की जा रही थी इसी को देखते हुए सोसाइटी ने ब्लड बैंक कटघोरा में खोलने का निर्माण लिया । अब यहां के लोगों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर कोरबा व बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा।

Spread the word