April 25, 2025

भव्य कलश यात्रा के साथ रेंकी में अखंड नवधा रामायण शुरू

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
श्री अखंड नवधा रामायण ग्राम रेंकी बस्तीपारा में मानस मंडली हिंदू समाज अखिल ब्राह्मण नायक मर्यादा पुरुषोत्तम राघवेंद्र सरकार की असीम अनुकंपा से श्री अखंड नवधा भक्ति मानस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी मानस मंडली, मानस गायन को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही सभी मानस मंडली से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अखंड नवधा रामायण में सम्मिलित हो एवं पुण्य के भागी बनें। अखंड नवधा रामायण की भव्य कलश यात्रा ग्राम रेंकी में निकाली गई। अखंड नवधा रामायण 26 जनवरी से प्रारंभ होकर 4 फरवरी तक चलेगा। कलश यात्रा में आचार्य पंडित आशीष मिश्रा रेंकी वाले के अलावा समिति के लोग, महिलाएंं व ग्रामीण अधिक संख्या में शामिल हुए।

Spread the word