December 27, 2024

उदय किरण होंगे कोरबा के नए एसपी, संतोष का बिलासपुर तबादला

कोरबा। राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात प्रदेश के 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। तबादले में कोरबा समेत कई बड़े जिले के एसपी भी प्रभावित हुए हैं। कोरबा एसपी संतोष सिंह को पड़ोसी और बड़े जिले बिलासपुर की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह अभी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही संभाल रहे आईपीएस उदय किरण को कोरबा एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह पूर्व में कोरबा एसपी रह चुके और वर्तमान में रायगढ़ एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अभिषेक मीणा को राजनांदगांव एसपी बनाया गया है।
प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड पर आ गई है। शुक्रवार को शहर में पहुंचे दिल्ली के विधायक और आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने प्रदेश के 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। वहीं देर रात सरकार ने कई बड़े व प्रमुख जिलों के एसपी बदल दिए। इसे चुनाव की तैयारी के हिसाब से ट्रांसफर-पोस्टिंग माना जा रहा है। कुछ महीने बाद आचार संहिता के हिसाब से तबादले शुरू होंगे, उससे पहले सरकार अपने अनुसार अधिकारियों को बैठाने में जुट गई है।

Spread the word