December 26, 2024

शांतिनगर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ 29 से

कोरबा (बालकोनगर)। शांति नगर हाउसिंग बोर्ड बालको वार्ड 35 में स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 29 जनवरी रविवार से किया गया है। दोपहर 2 बजे से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो श्री राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर श्री राम मंदिर से वापसी होगी। 5 फरवरी को सहस्त्र धारा एवं भंडारा के साथ महापुराण ज्ञान यज्ञ का समापन होगा। श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के महासचिव रमेश कुमार सोनी ने समस्त नगरवासियों से आग्रह किया है कि सपरिवार पधार कर भागवत कथा रस अमृत का रसपान कर पुण्य के भागीदार बनें।

Spread the word