December 23, 2024

भव्य कलश यात्रा के साथ शांतिनगर में भागवत कथा शुरू

बालकोनगर। श्री राधा कृष्ण मंदिर हाउसिंग बोर्ड शांतिनगर व बालको सेवा समिति की ओर से मंदिर के वर्ष गांठ के अवसर पर रविवार से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा शुभारंभ के अवसर पर रविवार को भव्य कलश यात्रा बाजे-गाजे कर्मा नृत्य के साथ निकाली गई। यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर होते हुए राम मंदिर बालको पहुंची। वहां से जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए वापस राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। पूजा अर्चना पश्चात कथा प्रारंभ हुई। कथा का समापन 5 फरवरी को सहस्त्रधारा एवं भंडारे के साथ होगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, रमेश सोनी, केदार यादव, जी.एल. चौधरी, अर्चना रुनिझा, मंदाकनी त्रिपाठी, गीता चौधरी, भाग्यश्री सोनी, सुरेखा तिवारी, अनिता महंत एवं नगर के सभी समाज के श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए। मंदिर के महासचिव रमेश कुमार सोनी ने नगर के सभी जनों से कथा अमृत पान के लिए आग्रह किया है।

Spread the word