समाज को एकसूत्र में पिरो रखने प्रेम का भाव होना जरूरी : जायसवाल
0 कोरबी छुईहापारा में दो दिवसीय गुरु पर्व, जनपद पंचायत पाली के सभापति रहे मुख्य अतिथि
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। ग्राम कोरबी छुईहापारा में दो दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल सभापति जनपद पंचायत पाली, विशिष्ट अतिथि उत्तम पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, संतोषी पाटले सभापति जनपद पंचायत पाली रहे। अध्यक्षता अनिल टंडन जनपद सदस्य हरदीबाजार ने किया।
सर्वप्रथम बाबाजी के चलचित्र एवं जैतखाम का विधिवत गुरु के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गांव के एवं स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथि उत्तम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के लोगों को बढ़चढ़कर इस प्रकार के आयोजन में भाग लेना चाहिए, ताकि समाज आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के हर आयोजन में वे सहयोग करेंगे। अध्यक्षता कर रहे अनिल टंडन ने कहा कि समाज के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाई कराना अत्यंत आवश्यक है। भले ही एक टाइम भूखा सो जाएं, पर बच्चों को पढ़ाना जरूरी है। सतनामी समाज ऐसा समाज है जो सभी समाज के लोगों को सम्मान देता देता है। फलस्वरूप आज इस कार्य में सभी समाज के लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बना रहे। मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल ने कहा की बाबाजी सत के पुजारी थे। सतनाम के जो संदेश है, जो उद्देश्य है, उसको हमें धारण करना चाहिए और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरो रखने के लिए प्रेम का भाव होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में प्रधान पाठक, स्कूल के सभी बच्चे, आयोजन समिति के पदाधिकारी, संत समाज, समाज के बुद्धिजीवी, अन्य गांव से आए हुए जनमानस व ग्रामीण उपस्थित थे।