December 23, 2024

गुरु गद्दीधाम पताढ़ी में तीन दिवसीय सतनाम मेला 3 फरवरी से

कोरबा। श्री गुरु गद्दीधाम एवं सतनाम विकास समिति एवं 100 गवां सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुद्वारा धर्म सभा (संसद) के तत्वावधान में 3 दिवसीय सतनाम मेला का आयोजन श्री गुरु गद्दीधाम पताढ़ी में किया गया है। मेला 5 फरवरी तक आयोजित होगा। समिति ने प्रदेश के समस्त वक्ता, प्रवक्ता, कलाकार, झूला, व्यापारियों तथा गणमान्य नागरिकों को आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य का भागीदार बनने का निवेदन किया है।

Spread the word