December 23, 2024

450 से अधिक लोगों ने उठाया नेत्र जांच शिविर का लाभ

बांकीमोंगरा। विनायक पब्लिक स्कूल बांकीमोंगरा में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर एवं श्री सिद्धि दात्री शिक्षण समिति के संयुक्त तत्वाधान में मोतियाबिंद जांच व परामर्श शिविर में 450 से अधिक रोगियों की नेत्र जांच कर उन्हें चश्मे व दवाइयां वितरित की गई। शिविर में 150 लोगों को मोतियाबिंद और 140 से अधिक लोगों के दूर व नजदीक दृष्टि की समस्या सामने आई जिन्हे चश्मे व दवाइयां वितरित की गई। मोतियाबिंद की ज्यादा समस्या वाले 81 रोगियों को ऑपरेशन के लिए नेत्र चिकित्सालय रायपुर भेजा गया।

Spread the word