December 23, 2024

कटाईनार में धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती

बांकीमोंगरा। बाबा गुरु घासीदास जयंती के रविवार को सतनामी समाज द्वारा कटाईनार बांकीमोंगरा के सतनाम भवन प्रांगण में गुरु पर्व समारोह बड़े धूमधाम धाम से मनाया गया। गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा अर्चना के पश्चात पंथी नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने गुरु गद्दी व जैतखाम का पूजा अर्चना कर नगर के समृद्घि व खुशहाली का कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर 1756 को गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में ऊंच-नीच और छुआछूत का बोलबाला था। उनका जन्म स्थान गिरौद नामक ग्राम में बताया जाता है। गुरु घासीदास ने समाज को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उनकी सत्य के प्रति अटूट आस्था थी, उन्होंने जहां समाज में एकता बढ़ाने का कार्य किया, वहीं भाईचारे और समरसता का संदेश भी दिया। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता सरजू अजय जिलाध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा, विशिष्ट अतिथि डॉ. जयपाल सिंह, डॉ.शेंडे, सुकृता कुर्रे, डॉ.जय लहरे, जे.महिलांगे, विकास झा. राजकुमार सोनवानी, गुहाराम टंडन उपस्थित थे। समाज की ओर से कार्यक्रम में अध्यक्ष तुलाराम खरे, अजीत रात्रे, जितेंद्र पाटले, एम. भटनागर, दीपक बंजारे, जय खांडे, खेमन अरविंद, सुंदर सोनवानी, डॉ. आर.एल. कुर्रे, मनीराम रात्रे, विश्राम कमल, पुन्नू लाल, प्रभु नाथ लश्कर, टेंगवार, रवि गंभीर, अनिल बंजारे, जगेसर निराला, अशोक भारद्वाज, गुहाराम रत्नाकर, दिलबहार, रामनाथ बर्मन, बोधराम ओम कुर्रे, अतीश खरे, नरेंद्र सुखराम, घनश्याम, विनोद गंभीर, किशोर, विक्की, विद्या समेत समाज के पदाधिकारी और नगरवासी काफी संख्या में उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन बबलू डहरिया ने किया ।

Spread the word