December 23, 2024

शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच

0 एक से 28 फरवरी तक जारी रहेगी सुविधा

कोरबा। प्रतिदिन कोरबा से इतवारी के बीच चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है। ट्रेन के यात्रियों को यह सुविधा एक से 28 फरवरी तक प्रदान की जाएगी, जो दोनों दिशाओं में उपलब्ध रहेगी। अस्थायी तौर पर प्रदान की जा रही इस व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर भीड़ में जूझते हुए यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ दिनों तक राहत मिल सकेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच सुविधा प्रदान की जा रही है। व्यवस्था के तहत कुल चार जोड़ी एक्सप्रेस गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जाएगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने एक्सप्रेस गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। इनमें कोरबा-इतवारी-बिलासपुर (ट्रेन संख्या 18239-18240) शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 से 28 फरवरी तक प्रदान की जा रही है। इसी तरह वापसी ट्रेन में इतवारी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा मिल सकेगी। शिवनाथ के अलावा दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच, दुर्ग- कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच व इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Spread the word