राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेजबान कोरबा बना चैंपियन
0 अब खेलों में भी हमारा कोरबा तेजी से आगे बढ़ रहा: जयसिंह
कोरबा। कोरबा में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2023 फाइनल मुकाबलों के साथ पूर्ण हुई। स्पर्धा में मेजबान जिला कोरबा ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि सरगुजा की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि अब खेलों में भी हमारा कोरबा तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में जल्द ही कोरबा जिले में अंतरराष्ट्रीय व ओलंपिक खेल के खिलाड़ी नजर आएंगे।28 से 30 जनवरी तक चली प्रतियोगिता का समापन समारोह सीएसईबी जूनियर क्लब कोरबा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल खिलाडिय़ों के बीच पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई दी व छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ का आभार जताते हुए कहा कि कोरबा जिले को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करने की मेजबानी आपके द्वारा दी गई है उसके लिए कोरबा जिले की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं। साथ ही प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी जो कि आगामी होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। कोरबा जिले में बहुत तेजी से खेलों का विकास हो रहा है यहां पर विभिन्न खेलों के राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। जिससे कोरबा में खेलों का एक वातावरण बन रहा है। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई । इस अवसर पर मंच में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी, कोषाध्यक्ष महेश दास, जिला डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल मौजूद थे। मंच का संचालन मंजूषा नायर ने किया।
17 जिले के 550 खिलाड़ी-अधिकारियों की सहभागिता
आयोजन को सफल बनाने ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव लोकेश राठौर संजीत राय रेफरी राकेश कौशल, संतोष निर्मलकर, कुंजला जायसवाल, अनिल छत्रिय ,अखिलेश कैवर्त, एजाज हुसैन आनंद कुमार कृष्ण देव संजय भारद्वाज ललित जोगे भीषम कुमार, रामकिशन, मोनिका, नीलम मेहरा, गोरेलाल मांझी ,दुर्गेश मांझी, अशोक यादव आशु साहू ने अहम योगदान दिया। स्पर्धा में प्रदेश की राजधानी रायपुर न्याय ध्यानी बिलासपुर कोरबा, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया पेंड्रा गौरेला मरवाही, शक्ति,जांजगीर चांपा, बलौदा बाजार भाटापारा सहित 17 जिलों से 550 खिलाड़ी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिले रहे चैंपियन सब जूनियर में कोरबा विजेता जशपुर उप विजेता केडेट में कोरबा विजेता सरगुजा उप विजेता जूनियर में दुर्ग विजेता सरगुजा उप विजेता सुनियर में कोरबा विजेता रायपुर उपविजेता रहे।