यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम में पहुंची प्रदेश सह प्रभारी प्रियंका
कटघोरा। यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के महा अभियान में बुधवार को राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सारसर ने कटघोरा विधानसभा में समीक्षा बैठक ली । बैठक के दौरान पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर, संभाग प्रभारी प्रदेश महासचिव नीरज घोरे, कोरबा जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी, ग्रामीण सह प्रभारी सोमा ठाकुर, खुशबू वैष्णव प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़, प्रदेश सचिव रामेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे प्रियंका सारसर ने कहा कि युवा शक्ति में ही बदलाव लाने की क्षमता है जो कार्य अच्छे से करेगा उसे आगामी विधानसभा और जिला कमेटी में पदाधिकारी बनाया जाएगा। कटघोरा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ में 5 यूथ, 2 महिला 1 डिजिटल यूथ का गठन युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष जोन प्रभारी मुज्जसम नजर ने भी संगठन को मजबूत करने बनाने कि बात कहीं। जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के प्रभारी नीरज घोरे को कटघोरा विधानसभा के सभी ब्लॉक, जोन एवं बूथ स्तर पर संगठनात्मक कार्य करने कहा गया। विधानसभा अध्यक्ष रहमान को जिले के अध्यक्ष विकाश सिंह प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।
प्रदेश प्रतिनिधि तनवीर अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपसी मतभेद भूलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करे ताकि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार दोबारा बना सके। उक्त कार्यक्रम के शुभारभ में जिला महासचिव भरत मिश्रा, एल्डरमैन अफजल अली, विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, रामकुमार श्रीवास के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी प्रियंका सारसर का स्वागत कर बाइक रैली से कार्यक्रम स्थल कुचेना स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे। कार्यक्रम में सोनू खान, तारकेश्वर मिश्रा, फैयाज अंसारी,सद्दाम सेख, रामकुमार श्रीवास, कमलेश प्रजापति, सनी, सहजादा, मनोज यादव, सत्रोहन पटेल, वसीम अहमद, रोशन निर्मलकर,सफी खान, अशोक सारथी, बलवान सिंह, प्रमोद कंवर, मेलन दास,राजू कश्यप, शशि रंजन, शनिदेव, गोलू खान, राहुल गोसाई, प्रमोद कंवर, अभिनय कंवर, सुरेंद्र कुमार, शिव शंकर दुबे, शेखर लाल, नीरज बंजारे, रामनाथ चौहान, गणेश श्रीवास, नरेंद्र सूरजभान, अजय कुमार, मेलन दास, ऋषि बैरागी, बलराम साहू, शोएब मिर्जा, तारीक अंसारी, पीलाराम, बारसिंह, अनिल कुमार, शिवचंद, बसंत कश्यप, रामकुमार यादव, अफरोज, नटराज सिंह कंवर समेत युवा साथी उपास्थित रहे।