December 23, 2024

सरगबुंदिया विघालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ पकरिया में

बरपाली। शाउमा विघालय सरगबुंदिया के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत पकरिया के पूर्व मा.शा. के परिसर में पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविघालय बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में समय के बारे में बताया समय मेनेजमेंट से आप अच्छे उचाई तक पहुँच सकते हैं। मुख्य अतिथि श्याम लाल कंवर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष घासीगिरी गोस्वामी ने शिविर को सफल बनाने की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में विघालय के प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव, राघव साहू, सुखदेव कैवर्त, अबदुल, शभन, सावन चौहान, नारायण पटेल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व विधार्थी उपस्थित रहे।

Spread the word