December 23, 2024

जूनियर छात्र की पिटाई मामले में प्रशासन सख्त, प्राथमिक जांच समिति गठित

कोरबा । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी में छात्रावास अधीक्षक पर सीनियर छात्रों से जूनियर छात्र की पिटाई करवाने के गम्भीर शिकायत के मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने प्रकरण की जांच के लिए प्राथमिक जांच समिति गठित कर दी है। एकलव्य आवासीय विद्यालय पाली के प्राचार्य एम पी पटेल जांच समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। जो प्रकरण की जांच कर शीघ्र जांच प्रतिवेदन भेजेंगे।
छुरी -कटघोरा मार्ग पर आदिवासी विकास विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है। यहाँ अध्ययनरत जूनियर छात्र को अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा सीनियर छात्रों से पिटवाने की शिकायत पीडि़त छात्र के पिता ने मंगलवार को कलेक्टर जन चौपाल में की है। उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में पुत्र पढ़ाई कर रहा है। 28 जनवरी को रात्रि 10 बजे हॉस्टल अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा जन अदालत लगाकर सभी बच्चों के बीच में सीनियर छात्र से बुरी तरह उंसके बेटे को चप्पल से मरवाया गया है। मारते समय गाली-गलौज भी किया गया जिसके चलते पुत्र को चलने-फिरने में भारी परेशानी हो रही है। उसके पुत्र को मारते समय कुछ बच्चों के द्वारा बोलने पर उनको भी चप्पल से मारा गया है। सभी बच्चे दहशत में हैं। जब से ललित सिंह को अधीक्षक बनाया गया है तब से जन अदालत शुरू हुआ है। अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा हमेशा धमकी देता है कि मैं क्या करता हूं,अच्छी तरह जानते हो। पीडि़त के पिता के मुताबिक यह बात प्राचार्य और मेरे सामने अधीक्षक द्वारा बोला गया है। लड़के को पिटवाने वाले अधीक्षक ललित सिंह एवं मारने वाले सीनियर छात्रों पर उचित कार्यवाही की मांग की है। उक्त शिकायत को जिला प्रशासन ने तत्काल गंभीरता से लिया। आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वॉरियर ने जहां छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं उन्होंने प्रकरण की जांच के लिए प्राथमिक जांच समिति गठित कर दी है। एकलव्य आवासीय विद्यालय पाली के प्राचार्य एम पी पटेल जांच समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। जो प्रकरण की जांच कर शीघ्र जांच प्रतिवेदन भेजेंगे।

Spread the word