December 26, 2024

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

कोरबा।कुसमुंडा थानांतर्गत भैरोताल वार्ड में रहने वाली एक महिला के मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतका जमुना श्रीवास की लाश घर पर संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। अब तक कहा जा रहा था,कि उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी की गई है और दीवार पर पति के बेगुनाह होने की बात लिखी गई थी। लेकिन पुलिस की जांच में पाया गया,कि पति संजीत श्रीवास ने उसकी हत्या कर लाश फांसी के फंदे पर लटका दी थी और गुमराह करने के लिए दीवार पर खुद को बेकसूर होने की बात लिख दी गई थी। बताया जा रहा है,कि पति के लुडो खेलने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर लाश फांसी के फदे पर लटका दी थी।

Spread the word