December 23, 2024

एनटीपीसी मुख्य महाप्रबंधक का जिम्मा राव को

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा के नए मुख्य महाप्रबंधक बी. रामचंद्र राव ने बीते 1 फरवरी से परियोजना प्रमुख के रूप में कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का कार्यभार संभाला है। वह 1984 में एनटीपीसी में शामिल हुए। उनके पास एनटीपीसी में 38 से अधिक वर्षों का अनुभव है। राव ने पहले एनटीपीसी की अन्य इकाइयों और कार्यालयों जैसे रामागुंडम, बालको-सीपीपी, पश्चिमी क्षेत्र-।। मुख्यालय (मुंबई) और कुडगी में अपनी सेवाएं दी हैं।
अपने क्षेत्र के अनुभवी पेशेवर बी.आर. राव ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपना लाइसेंस प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एएमआईई प्राप्त किया। उनके पास फाइनेंस में पीजीडी भी है। उनके पास कमीशनिंग, संचालन, परिचालन सेवा, इंजीनियरिंग, विद्युत निर्माण, परियोजना समन्वय, परियोजना निर्माण आदि के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है।

Spread the word