December 23, 2024

सरपंच व सचिव के खिलाफ रात तक चलता रहा बयान दर्ज करने का सिलसिला

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार के सरपंच एवं सचिव के द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत के संबंध में ग्रामीणों को जिला पंचायत में आकर बयान दर्ज कराना पड़ा। गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे से जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर एवं उप संचालक जूली तिर्की ने इनका बयान लेना शुरू किया जो रात 10 बजे भी जारी रहा। बयान के आधार प्रकरण में क्या कार्रवाई हुई इसका खुलासा जल्द होने के आसार हैं।
शिकायत पर बयान दर्ज कराने के लिए दोनों पक्ष से ग्रामीणों का हुजूम जिला पंचायत में उमड़ा रहा। वर्तमान सरपंच रमूला राठिया, पूर्व सरपंच बृजकुंवर राठिया पूर्व सचिव कौशल सोनवानी, नीतू गुप्ता सहित वर्तमान उप सरपंच जितेंद्र राठौर, सभी 20 वार्ड के 20 पंच एवं करीब 50 की संख्या में ग्रामवासी यहां बयान दर्ज कराने जिला पंचायत में पहुंचे हैं। वर्तमान सचिव इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गायब रहे। सरकारी धन का दुरुपयोग, 1 दिन में 25 लाख रुपये आहरण करने, मृत हितग्राहियों का पेंशन डकारने, वन पट्टा के आवेदनों को लंबित रखने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। संभवत: यह पहली बार हो रहा है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर इतनी रात तक लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। रजगामार पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतों का सिलसिला पहली बार नहीं रहा बल्कि आधा दर्जन बार पहले भी शिकायत हो चुकी थी।

Spread the word