December 23, 2024

स्कूल व निजी बस में हुई भिड़ंत, दो बच्चे घायल

कोरबा। कटघोरा में स्कूल व निजी बस में भिड़ंत हो गई। दोनों बस की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दुर्घटना में स्कूली बच्चों को चोटें आई है। उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर मौके पर पहुंचे जहां घटना के बाद उग्र हो चुकी भीड़ को शांत कराया।
कटघोरा के आदर्श विद्या मंदिर की बस स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए निकली थी। कटघोरा कसनिया के पास शिव बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही स्कूल बस यात्री बस के पीछे जा कर भिड़ गई। इस भिड़ंत में स्कूल बस के सामने का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। बसों की रफ्तार कम होने से कोई अनहोनी होते होते बच गई। इस घटना में बस के सामने बैठे 2 बच्चों को चोट आई है। अन्य को मामूली चोंट आयी है, जिन्हें तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां बच्चों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और हड़कंप मच गया। देखते-देखते सड़क पर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गयी, जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच घायल बच्चों का हालचाल जाना और आवागमन को बहाल कराया।

Spread the word