December 23, 2024

विवाद के बाद लापता हुए युवक की मिली लाश

कोरबा। कुरदा गांव में विवाद और मारपीट के बाद 3 दिन से लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोरबा में उसका शव मिलने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि पड़ोसियों की भूमिका इस मामले में हो सकती है। मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
कोरबा के सीमावर्ती जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत आने वाले कुरदा निवासी शैलेष रात्रे की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। शैलेष के पिता की मौत कुछ वर्ष पहले हो चुकी है और वह अपने एक भाई और मां के साथ गांव में निवासरत था। खबर के अनुसार हाल में ही एक मामले को लेकर पड़ोस में रहने वाले लोगों से उसका विवाद हुआ था और बाद में मारपीट हुई थी। उसके बाद से शैलेष डरा हुआ था और वह गांव से बाहर चला गया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। शैलेष की मां ने इन बातों का जिक्र करने के साथ आशंका जताई है कि उसके पुत्र की दुर्घटना में मौत नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। वह चाहती है कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करे। शैलेष के रिश्तेदार जगदीश प्रसाद ने बताया कि उसका भतीजा 3 दिन से लापता था और इस बीच उसकी मौत हो गई। युवक कोरबा क्यों आया था और उसके साथ क्या कुछ हुआ, यह समझ से परे है। शैलेष की मौत को लेकर मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को दिए बयान में मृतक के परिजनों ने कई बातों की जानकारी दी है। ऐसे में संभव है कि पुलिस अपनी जांच की दिशा बयान के आधार पर तय करेगी।

Spread the word