December 23, 2024

संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह 5 फरवरी को

कोरबा। मांघ पूर्णिमा 5 फरवरी रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह का आयोजन मंदिर परिसर बाइपास रिकांडो रोड बुधवारी कोरबा में किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर होंगे। अध्यक्षता पार्षद एवं अपील समिति नगर निगम कोरबा संतोष लांझेकर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक उदय किरण, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, पार्षद शैलेन्द्र सिंह (पप्पी) व जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष राठौर, सूर्यवंशी समाज के डॉ. जयपाल सिंह व रश्मि सिंह उपस्थित रहेंगी। समारोह के दिन रविवार को सुबह 8 बजे से गुरुग्रंथ, शबद, कीर्तन भजन, गुरुवाणी का आयोजन होगा। 10 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 1 बजे अतिथि गुरुजी की पूजा अर्चना करेंगे। तत्पश्चात 2 बजे से प्रसाद वितरण एवं भोजन, शाम 5 बजे से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 6 बजे से जब बुढ़ादेव लोककला मंच की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक संत शिरोमणि गुरु रविदास समाज उत्थान समिति कोरबा की ओर से समाज के लोगों से समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।

Spread the word