December 23, 2024

विधायक कंवर ने नवीन प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण

0 कोलिहामुड़ा में 6 लाख की लागत से नाली निर्माण का भी किया भूमिपूजन
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा में ग्रामवासियों की मांग और उनकी जरूरत को देखते हुए कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने 10 की लागत से बने नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। साथ ही खनिज न्यास मद के तहत 6 लाख की लागत से बनने जा रहे नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।
आयोजन के पूर्व गांव की महिला समिति ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक कंवर का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक कंवर ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के लिए अग्रसर है। कटघोरा विधानसभा में जो विकास हो रहे हैं और होने वाले हैं यह आप सभी के सहयोग, विश्वास और प्यार का ही परिणाम है। गांव के बच्चे अब नये भवन में आराम से बैठ कर पढ़ाई करेंगे। साथ ही गांव में नाली नहीं होने से गंदा पानी गली में फैलकर बदबू व कई रोग को जन्म देता है। नाली निर्माण होने के बाद गंदा पानी नाली से सीधा गांव से बाहर निकल जायेगा। इस अवसर पर सरपंच फागुन सिंह, जनपद सदस्य संगीता कमल बेलदार, नारायण बघेल, चंद्रिका प्रसाद, दिनेश कंवर, धनीराम, आघास, समार सिंह, छतर सिंह, सूरज सिंह, पवन सिंह, ईश्वर सिंह एवं सत्या सिंह कंवर सहित महिला समिति, पंच, बच्चे एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word