किसान नेता राकेश टिकैत ऊर्जानगरी में भू-विस्थापितों में भरेंगे जोश
0 13 को गंगानगर के संघर्ष सभा को करेंगे संबोधित
कोरबा। एसईसीएल के भू-विस्थापितों के संघर्ष को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत का समर्थन मिला है। 13 फरवरी को बांकीमोंगरा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ किसान सभा की अगुवाई में विस्थापन पीड़ितों की संघर्ष सभा का आयोजन किया गया है। सभा को टिकैत सहित अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज, बीकेयू के महासचिव राजवीर सिंह जादौन, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला सहित छत्तीसगढ़ किसान सभा के सचिव संजय पराते के अलावा कई राष्ट्रीय और स्थानीय नेता संबोधित करेंगे।
किसान सभा के नेता प्रशांत झा और जवाहर सिंह कंवर ने किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत से मिलकर जिले के विस्थापितों की समस्याओं को बताते हुए कोरबा आमंत्रित किया था। झा ने कहा कि संघर्ष सभा में हजारों किसान हिस्सा लेंगे। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में भूपेश सरकार की किसानों और आदिवासियों को विस्थापित करने वाली नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। संघर्ष सभा गंगानगर में 13 फरवरी की शाम 5 बजे आयोजित की जा रही है। हसदेव-सरगुजा क्षेत्र के किसानों के महासम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद टिकैत यहां किसान सभा की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। किसान सभा के नेता ने बताया कि टिकैत के स्वागत और संघर्ष सभा के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले में चार दिन के लिए पांच वाहन जत्थे निकाले जाएंगे, जो गांवों में सभाओं, बैठकों और पर्चा वितरण के जरिये संघर्ष सभा और इससे जुड़े मुद्दों का व्यापक प्रचार करेंगे, ताकि खेती-किसानी, विस्थापन और भूमि से जुड़े मुद्दों पर किसान सभा के दृष्टिकोण और साझा संघर्ष विकसित करने की जरूरत के संदेश को आम जनता तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही आम जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे सभी छोटे-बड़े संगठनों को इस मंच पर संगठित करने की कोशिश की जा रही है।