December 24, 2024

बालको के सेक्टर-4 इलाके में भालू के विचरण से दहशत

कोरबा। जिले का घने जंगल में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है। वही खासतौर पर बालको रेंज में भालुओं की सबसे अधिक ज्यादा मौजूदगी है। बताया जाता है कि इसमें से एक भालू पिछले कुछ दिनों से बालको कॉलोनी के सेक्टर 4 में लगातार चहल कदमी कर रहा है। अंधेरा होते ही भालू जंगल से कॉलोनी के सड़क पर निकल आता है। भालू के आने से लोग दहशत में हैं। अब तक इस भालू ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र में भालू की चहलकदमी से आने वाले लोगों की परेशानी जरूर बढ़ गई है। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।
इससे पहले भी भालू का झुंड सेक्टर 4 सहित कई रिहायशी कॉलोनी में आता रहा है। भालू अमरूद सहित अन्य फलों को खाने के लिए पहुंचते हैं। फलों को खाने के बाद फिर से यह जंगल की ओर रुख कर जाते हैं। वन विभाग ने लोगों को सजग और सावधान रहने के लिए कहा है। बालको क्षेत्र में अधिकांश कर्मी निवासरत हैं, जो रात्रि पाली में ड्यूटी जाते हैं या फिर इस दौरान काम से घर लौटते हैं, जिनका सामना भालू से हो सकता है। इससे जनहानि का खतरा भी बना हुआ है। आवासीय कॉलोनी के मुख्य सड़क में विचरण कर रहे भालू पर ऐसे ही किसी व्यक्ति की नजर पड़ी और उसने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

Spread the word