March 27, 2025

KORBA CRIME : झोले में मादक पदार्थ लेकर ढूंढ रहा था ग्राहक..हुई मुखबिरी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 18 अगस्त। झोले में अवैध मादक पदार्थ रखकर सड़कों पर ग्राहक ढूंढना व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया जब इसकी सूचना किसी ने मानिकपुर पुलिस को दे दी। मानिकपुर चौकी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने के आरोप में अमरैया पारा निवासी सूरज श्रीवास पिता सुखदेव श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी अवैध मादक पदार्थों को एक सफेद झोले में रखकर अपनी मोटरसाइकिल पलसर क्रमांक सीजी 28/0901 में  ग्राहक ढूंढते हुए घंटाघर से मुड़ापार की ओर आ रहा था। एक मुखबिर ने इसकी सूचना मानिकपुर पुलिस को दे दी। पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण तथा चौकी प्रभारी अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। 

आरोपी के पास से ₹8000 कीमत का 1 किलो 622 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।  साथ ही मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक सीजी 28/0901 को जप्त करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Spread the word