December 24, 2024

चोरभट्ठी में शिफ्ट किया जाए नया ट्रांसपोर्ट नगर : केलकर

कोरबा। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी विशाल केलकर ने एसईसीएल और पर्यावरण विभाग द्वारा नए ट्रांसपोर्ट नगर बरबसपुर में शिफ्ट करने पर आपत्ति लगाने के बाद आम जनता के हित में ट्रांसपोर्ट नगर को कोरबा पश्चिम में चोरभट्ठी ग्राम के पास शिफ्ट करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा की इसके नजदीक इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड का डिपो है। नेशनल हाईवे पर नया बायपास भी यहीं से प्रस्तावित है। प्रतिदिन आने वाले ट्रक और बसों को यहां तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी। एसईसीएल गेवरा, कुसमुंडा, दीपका यहां से नजदीक है। जमीन मिलने के लिए भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। पूर्व में भी ट्रांसपोर्ट नगर चोरभट्ठी में चयनित किया गया था, किंतु शासन में बैठे लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इसे बरबसपुर ले जाना चाहते हैं। प्रशासन को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए इससे उपयुक्त जगह नहीं मिल सकती। आम आदमी पार्टी जरूरत पड़ने पर ट्रांसपोर्ट नगर चोरभट्ठी में बनाने पर आंदोलन भी कर सकती है।

Spread the word