December 24, 2024

उचित मूल्य दुकान संचालकों की हड़ताल शुरू, लटका ताला

कोरबा। केंद्र सरकार की खाद्य नीति के विरोध सहित अन्य 17 सूत्रीय मांगों को लेकर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक मंगलवार से 3 दिन तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान जिले की सभी 473 पीडीएस दुकानों के पट बंद हैं। छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के कोरबा जिला अध्यक्ष विनोद मोदी ने सभी पीडीएस संचालकों से इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपील की है। पीडीएस दुकान संचालकों के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन ने 7 से 9 फरवरी तक तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। केंद्रीय संगठन की 11 सूत्रीय और प्रदेश संगठन की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल पीडीएस संचालकों की ओर से की जा रही है। अब से तीन दिन तक पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न नहीं मिल सकेगा।

Spread the word