December 24, 2024

प्रांतीय स्तर पर यज्ञोपवीत संस्कार का होगा आयोजन

कोरबा। सीएसईबी पूर्व में परशुराम सेना के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई। बैठक में बालको इकाई से छत्तीसगढ़ द्विज परिषद के अध्यक्ष पं. गिरीश शर्मा की सहमति, स्वीकृति पश्चात उनके निर्देशानुसार पं. रामकिशोर शर्मा, पं. अमित शर्मा, पं. पीयूष पांडेय ने बैठक में उपस्थिति दर्ज कराया। बैठक में प्रांतीय स्तर पर यज्ञोपवीत संस्कार किए जाने का विचार विमर्श किया गया। उक्त कार्य को गति प्रदान करने 13 फरवरी सोमवार को शाम 6 बजे मिनीमाता उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालको में छत्तीसगढ़ युवा द्विज बालको का बैठक आहूत की गई है। बैठक में परशुराम सेना के संस्थापक सदस्य, अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त विद्वत जनों से आग्रह किया गया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर बैठक में अपना सहयोग और सुझाव प्रदान करें।

Spread the word