November 22, 2024

सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित, प्रदेश भर से जुटे पत्रकार

कोरबा। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह एवं नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन मोपका स्थित विकलांग चेतना परिषद चिकित्सालय भवन सभाकक्ष में आयोजित किया गया। आयोजन में बिलासपुर संभाग के अलावा, सरगुजा, रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग के पत्रकार साथी उपस्थित हुए। आयोजन के दौरान शहर विधायक शैलेश पांडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निलेश श्रीवास, आप पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्जवला कराडे, जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक, तिफरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू, सपा प्रदेश प्रभारी धनीराम यादव, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे, आप पार्टी बिल्हा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी जसबीर सिंह, सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश संगठन सचिव उमाकांत मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष डीसी बघेल, राजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राशिद जमाल सिद्धकी आदि प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित रहे।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आयोजित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए आयोजकों को बधाई दी, साथ ही कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज उपेक्षित है जबकि पत्रकार ही समाज का आईना होने के साथ साथ समाज का एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अतिथियों ने पत्रकारों के हित में हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है। आयोजन के दौरान यातायात व्यस्वस्था को सुगम बनाने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों सहित सामाजिक संस्था द विजडम पायल एक नया सवेरा, कठपुतली विधा से जुड़ी किरण मोइत्रा, गौ रक्षा से विपुल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता चंचल सलूजा, अंकिता शुक्ला सहित अन्य हस्तियों का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश भर से उपाथित सभी पत्रकार साथी का प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सदभाव पत्रकार संघ की वरिष्ठ सदस्य सृष्टि सिंह के विशेष प्रयास से आए देवरीखुर्द के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सम्मेलन में समा बांध दिया। इस दौरान संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा और जिलाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल के विशेष अनुरोध पर मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि संगठन विधिवत तरीके से प्रशासन को शासकीय भूमि के आवंटन की मांग करें। फिर विधायक निधि से कार्यालय भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान करने की बात उन्होंने कही।

सम्मेलन में अवसर पर कोरबा जिले के पाली, कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के पत्रकारों का भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र यादव, सत्येंद्र वर्मा, संभागीय संगठन सचिव छोटा भाई, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार चित्रभानु पांडे, जिला सचिव आमिर खान, अनीश गंधर्व, सुधीर तिवारी, भूषण श्रीवास, नीरज शुक्ला, संतोष मिश्रा, अनुज श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, सृष्टि सिंह, भारती यादव, रमा धीमान, प्रतीक मिश्रा, शंकर अधीजा, नीरज माखीजा, वरिष्ठ पत्रकार शिव तिवारी, रुपेश सोनी, दिलीप अग्रवाल, संदीप गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, नवीन गुप्ता, अंकुश गुप्ता, मुंगेली इकाई से कन्हैया यादव, कोरबा जिला उपाध्यक्ष कमल दास महंत, पाली ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष दीपक शर्मा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष फिरत दास महंत, रामनारायण रजक, अभिषेक, अजय दीवान, ओम जायसवाल, तारकेश्वर पटवा, रवि पटेल, अशोक कश्यप, बजरंग जायसवाल, दीपक भोई, अभिषेक तिवारी, अशोक प्रधान, कोरिया बैकुंठपुर जिला इकाई के अजीम अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार विजय ओझा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा सहित प्रदेशभर से आए पत्रकार साथी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा ने किया।

Spread the word