December 24, 2024

अल्युमिनियम कामगार संघ पुष्पलता बनीं महासचिव

बालकोनगर। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) से संबद्ध श्रमिक संगठन अल्युमिनियम कामगार संघ बालकोनगर का स्थापना दिवस एकता पीठ बालकोनगर में मनाया गया।
आयोजन में शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं बालको सहित स्थानीय उद्योगों में घटते रोजगार व बढ़ते श्रमिक शोषण एवं उद्योगों में कार्यरत स्थानीय श्रमिक संगठनों की आपसी संबंध, एकता और तालमेल पर भी गंभीर चिंता जाहिर करते हुए विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम बैठक में अल्युमिनियम कामगार संघ के महासचिव के रिक्त पद के लिए सर्वसम्मति से पुष्पलता सिंह को नियुक्ति दी गई। वे ट्रेड यूनियंस में प्रथम महिला महासचिव नियुक्त हुई हैं। ऐक्टू बालको के स्थापना दिवस कार्यक्रम में संगठन विस्तार, औद्योगिक संबंध, श्रमिक संबंध, रोजगार, श्रम जागरूकता अभियान आदि गतिविधियों के साथ ही कई सांगठनिक निर्णय लिए गए।

Spread the word