December 23, 2024

चाकाबुड़ा ने जीती पंचायत स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा

0 बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम पौंसरा में किया गया आयोजन
कोरबा (बांकीमोंगरा)।
बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम पौंसरा में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा चाकाबुड़ा ने जीत ली है। फाइनल में उसने सलोरा की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। समापन अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
ग्राम पौंसरा में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चाकाबुड़ा और सलोरा के मध्य खेला गया। सलोरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चाकाबुड़ा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 98 रन बनाए। सलोरा को 99 रनों का लक्ष्य दिया। संजू ने 10, फिरत ने 45 व शिवा ने 41 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलोरा की टीम 10 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी। इस तरह चाकाबुड़ा की टीम ने फाइनल मुकाबला 43 रनों से जीत लिया। विजेता चाकाबुड़ा की टीम को मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर 10 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। वहीं उप विजेता सलोरा को 5000 रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फिरत को मैच मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Spread the word