December 23, 2024

बांधाखार के अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए जिपं सदस्य प्रेमचंद पटेल

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांधाखार में आयोजित नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण के छठवें दिन कथा का श्रवण करने जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की प्राथना की। इस मौके पर पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन से राम की भक्ति का संचार होता है। श्रीराम के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। रामायण से हमें शिक्षा लेने की जरूरत है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सबके प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच तानु सिंह मरावी, रघुराज उइके, दिलीप पटेल, उप सरपंच कुशाल कंवर, सुकरू नायक, सुकालू पटेल, बंशी लाल जायसवाल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word