December 23, 2024

दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

0 भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
कोरबा (हरदीबाजार)।
पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार बीते 12 जनवरी को पीड़िता के पिता ने थाना हरदीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम भलपहरी से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री को अपहरण कर ले गया है। अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। इस दौरान जानकारी मिली कि संदिग्ध विजेंद्र कुमार रात्रे पिता बुधवार रात्रे (21) निवासी ग्राम भलपहरी बालिका को गुजरात ले गया है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराकर आरोपी की गिरफ्तारी व बालिका की बरामदगी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा गया। टीम ने ग्राम पत्थापुर थाना खेड़ा जिला खेड़ा गुजरात से बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लाया गया। पीड़िता से पूछताछ में आरोपी द्वारा जबरदस्ती अपने साथ गुजरात ले जाना और कई बार दुष्कर्म करना बताया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र साय, आरक्षक कमल नारायण साहू, संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल, मुकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word