December 23, 2024

गेवरा से यात्री ट्रेनों को चलाने भाकपा ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन

कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने अपने साथियों के साथ गेवरा स्टेशन पहुंचकर गेवरा स्टेशन मास्टर को डीआरएम बिलासपुर के नाम गेवरा से यात्री गाड़ियों को चलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा है। इसके लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
कामरेड वर्मा ने कहा कि 10 माह से सवारी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है, जबकि कोरबा इंडस्ट्रियल क्षेत्र है। अलग-अलग राज्यों से लोग आकर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं और त्योहार व अन्य समय में अपने पैतृक स्थान पर जाते हैं। ट्रेनों की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण उन्हें चांपा, बिलासपुर, रायपुर जाना पड़ता है। इसके कारण कोरबा क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जबकि कोरबा में एशिया का सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा है। पूरे भारतवर्ष में 75 से 80 फीसदी तक कोयला आपूर्ति की जाती है, उसके बाद भी कोरबा के लोगों को यात्री ट्रेनों से वंचित रहना पड़ता है। यदि 15 दिनों के भीतर सभी सवारी ट्रेनों को चलाया नहीं जाता है तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जन आंदोलन धरना प्रदर्शन करेगी। जरूरत पड़ने पर रेल भी रोका जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, जिला सहायक सचिव रेवत प्रसाद मिश्रा, एलपी अघरिया, दीपक उपाध्याय, कृपाल राम, सुमित स्वरूप, संजय कुमार, संजू शर्मा, श्याम कमल, केपी डडसेना, रमेश प्रसाद, लोचन प्रसाद राठौर, कमलेश्वर सिंह, अलख राम साहू, लालमन सिंह, अभिषेक मिश्रा, मुकेश कुमार, अलख राम जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Spread the word