December 23, 2024

सर्वमंगला मंदिर के समीप पहुंचा हाथियों का दल

0 शहर के नजदीक पहुंचे हाथियों ने बढ़ाई वन विभाग की टेंशन
कोरबा।
हरदीबाजार क्षेत्र में विचरण कर रहे 13 हाथियों का झुंड रात को जिला जांजगीर-चांपा की ओर निकल पड़ा था, लेकिन रास्ते में ग्रामीणों ने इस कदर पटाखा फोड़ा कि हाथियों का झुंड जंगल की ओर जाने की बजाय फिर से रिहायशी क्षेत्र की ओर रुख करने लगा और शुक्रवार की सुबह उक्त हाथियों का झुंड शहर के करीब सर्वमंगला मंदिर के किनारे आ पहुंचा। सोनपुरी गांव के आसपास विचरण करते हुए हाथियों का झुंड सड़क को पार करते हुए हसदेव नदी के किनारे डेरा डाला हुआ है।
बताया जाता है कि सुबह जब बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी में नहाने पहुंचे थे तो उनकी नजर हाथियों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि हाथियों का झुंड फिलहाल नदी के आसपास डेरा डाला हुआ है। शहर के करीब हाथियों का झुंड आ जाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ रही है। बताया जाता है कि हाथियों का झुंड सोनपुरी के समीप हसदेव नदी की तराई पर बैठे हुए हैं। अब देखना होगा कि यह हाथियों का झुंड किस ओर आगे बढ़ता है।

Spread the word