December 23, 2024

स्व. केएल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता 14 फरवरी से

कोरबा। प्रेस क्लब कोरबा के तत्वावधान में स्वर्गीय केशवलाल मेहता टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 14 फरवरी से घंटाघर मैदान में होगा। प्रतियोगिता के लीग मैच में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। इनमें कलेक्टर इलेवन, पुलिस इलेवन, जिला पंचायत, बालको, एनटीपीसी, सीएमएचओ, नगर पालिक निगम, अधिवक्ता इलेवन, सीएसईबी (पश्चिम), डीएसपीएम, एसईसीएल कोरबा, गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, उद्यानिकी सहित कोरबा प्रेस क्लब की टीम शामिल है। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वर्गीय केशवलाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच का शुभारंभ 14 फरवरी को होगा।

Spread the word