December 23, 2024

कौशल विकास क्षमता संवर्धन को लेकर हुआ प्रशिक्षण

कोरबा। कौशल विकास क्षमता संवर्धन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड करतला ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर को शुद्ध एवं पर्याप्त जल पहुंचाने कौशल विकास क्षमता संवर्धन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन सोहागपुर में रखा गया था। कार्यक्रम में क्लस्टर के 8 ग्राम के प्रतिभागी उपस्थित हुए। जिले में हर घर जल पहुंचाने के मुहिम के तारतम्य में उन्हें इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर एवं पंप ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी गई ताकि पंचायत में ही छोटी-मोटी तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सीडीएटी ट्रेनिंग क्लस्टर बनाकर किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित नरेन्द्र भारते एवं विभाग के कार्यक्रम समन्वयक गोविंद निषाद, शुभम राठौर, रॉबिन एक्का का कार्यक्रम संचालन में विशेष योगदान रहा।

Spread the word