December 23, 2024

जिला प्रभारी जायसवाल ने भाजपाइयों को किया रिचार्ज

0 दौरा कर की संगठन के कार्यों की समीक्षा
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल जिले के तूफानी दौरे पर हैं। दौरे के प्रथम दिवस उन्होंने पाली तानाखार और कटघोरा विधानसभा की बैठक ली। दौरे के द्वितीय दिवस रामपुर विधानसभा के उरगा मंडल पहुंचे जहां ग्राम बुंदेली में आयोजित मंडल के कार्यसमिति बैठक में उन्होंने शिरकत की।

मंडल की कार्यसमिति में उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि रामपुर क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयत्न करें और इसके लिए यदि कोई बड़ा आंदोलन भी करना पड़े तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उसके लिए कमर कस लें। मंडल की कार्यसमिति बैठक के पश्चात रामपुर विधानसभा के कोर समिति की बैठक भी आयोजित हुई। रामपुर विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल के साथ-साथ, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला सह प्रभारी गोपाल साहू, विधानसभा प्रभारी कैलाश साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया सहित जिले के अन्य अपेक्षित पदाधिकारी तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए। दिन के दूसरे सत्र में जिला प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल कोरबा विधानसभा के बालको मंडल पहुंचे। बालको में आयोजित भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने आत्मीय भाव से जिला प्रभारी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोरबा विधानसभा की सीट भाजपा के पास नहीं है, लेकिन कोरबा की जनता भाजपा के साथ है। कोरबा विधानसभा की जनता स्थानीय विधायक की अकर्मण्यता से ऊब चुकी है तथा चुनाव का इंतजार कर रही है।

Spread the word