December 23, 2024

पाली में प्रो कबड्डी लीग का हुआ आगाज,युवा नेता प्रवीण सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

पाली – पाली में पहली बार ब्लाॅक स्तरीय कबड्डी प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया है। आज से शुरू हुआ यह आयोजन ग्राम केराझरिया में 12 फरवरी तक जारी रहेगा। केराझरिया में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण सिंह ठाकुर चिंटू के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय प्रो कबड्डी लीग का आगाज हुआ। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। य़ह आयोजन ब्लॉक कबड्डी संघ और केराझरिया ग्राम पंचायत के तत्वधान में किया जा रहा है। इसमें पाली ब्लॉक के 93 ग्राम पंचायत के चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 5 – 5 टीम है जिसमे बाररानी केराझरिया, रामकुमार मरावी, सत्यनारायण पैकरा – अलगीडांड लायंस, शंकर दीवान,जोहित यादव – टर्निग पांईट , संदीप नेटी – नागिन झरना, पुष्पा दिलराज मरकाम – मास्टर ब्लास्टर , भंडारी बाबू – गोंडवाना टाइगर , कुलदीप मरकाम,अनिल मरावी – गोडवाना एक्सप्रेस खैराडुबान, अजय मरावी,कीर्ति मरकाम – राज ब्रदर्स शिवपुर – दिलीप राज, महेश राज, अंजू राज – गेम चेंजर्स बक्साही – ग्राम सेवा एवम युवा कल्याण समिति – चेपारानी लायंस, रिशेन्द्र नेटी की टीमें आपस में भिड़ेगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 15 हजार, तृतीय पुरुस्कार 11 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 7 हजार सभी विजेता टीमों को नगद राशि समेत कई आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए हैं। उद्घाटन अवसर पर ग्राम सरपंच सत्यनारायण पैकरा, सीईओ भूपेश सोनवानी, डॉ यूके तवर, कपिल दास, शशि कला महंत गिरजा पैकरा ,गोरे दास उपसरपंच,पवन सैनी, जेठू प्रजापति, भाव सिंह पैकरा,राजकुमार राज, शैलेंद्र वैष्णव चंद्रभान,संतोष यादव, संतोष टेकाम,धीरेंद्र पोर्ते,बलराम मरावी,गोरे मरावी,राम भजन,पंचराम आदि बड़ी संख्या में खिलाडी व ग्रामीणज़न उपस्थित रहे।

Spread the word