December 23, 2024

संगीतमय श्रीरामचरित मानस कथा का रसपान कर रहे ग्रामीण

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी (कला) के स्कूल पारा में पांच दिवसीय अखंड रामायण का आयोजन ग्रामवासियों की ओर से कराया जा रहा है। रामायण के दूसरे दिन श्री रामचंद्र के मानस गायन कर भक्तजनों को संगीतमय भक्ति गायन के साथ श्रीरामचरित मानस का कथा रस पान कराया जा रहा है। इस दौरान कथा के दूसरे दिन ग्राम भलपहरी, नवापारा, मुढ़ाली, हरदीबाजार, मुक्ता, बोकरामुड़ा, धनवार पारा के मानस मंडलियों ने मानस गायन कर श्री राम भक्त रूपी गंगा मई से क्षेत्र के लोगों एवं गांव के श्रद्धालुओं को श्रीरामचरितमानस का का रसपान कराया। कथावाचक पंडित दयानंद कृष्ण मुनि महाराज हैं। इस अवसर पर समिति के सदस्यों के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word