December 23, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह 13 को

कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार परिसर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 13 फरवरी सोमवार को सुबह 11 बजे से किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कटघोरा विजेंद्र सिंह पाटले, विशिष्ट अतिथि डॉ. शिखा शर्मा प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय दीपका होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोधराम कंवर महाविद्यालय संस्थापक, संरक्षक एवं पूर्व विधायक कटघोरा करेंगे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी.डी. वैष्णव ने दी है।

Spread the word