December 23, 2024

7 भू-विस्थापित आश्रितों को दिया गया नियुक्ति पत्र

कोरबा। एसईसीएल रोजगार के लंबित प्रकरणों का निपटारा कर कोयला उत्पादन बढ़ाने जोर दे रहा है। इसी कड़ी में कोरबा एरिया से लंबित प्रकरणों को मंजूरी दी जा रही है। 7 भू-विस्थापित आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रविवार को महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र बी.एन. सिंह ने सरायपाली ओपन कास्ट के 7 भू-विस्थापितों आश्रितों को रोजगार के नियुक्ति पत्र महाप्रबंधक कार्यालय कोरबा में प्रदान किए। सभी नवनियुक्त कामगारों को एसईसीएल परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। सरायपाली परियोजना में कुल 320 भू-विस्थापितों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 260 पदों को एसईसीएल मुख्यालय से रोजगार की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शेष रोजगार प्रकरणों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word