November 25, 2024

विधायक कंवर ने श्रीरामचरितमानस कथा का किया श्रवण

0 भलपहरी स्कूल पारा में आयोजित पांच दिवसीय अखंड रामायण की संध्या कालीन आरती में हुए शामिल
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी (कला) के स्कूल पारा में पांच दिवसीय अखंड रामायण का आयोजन ग्रामवासियों की ओर से कराया जा रहा है। संध्या कालीन महाआरती में क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री दर्जा पुरुषोत्तम कंवर शामिल हुए।
उन्होंने श्रीरामचंद्र के मानस गायन सुनकर भक्तों व समिति सदस्यों से कहा कि श्रीरामचरितमानस गायन हर एक गांव में होना चाहिए। इसके लिए हमारे बच्चों को श्री राम कथा को सुनकर सही और अच्छे संस्कार मिलता है। भक्ति के अलख जगाने के लिए प्रदेश स्तर पर संगीतमय मानस गायन का आयोजन कराया जा रहा है। मानस गायन प्रेमियों के लिए ब्लॉक स्तरीय मानस मंडली गायन प्रतियोगिता भी कराया जा रहा है। संगीतमय भक्ति गायन के साथ श्रीरामचरितमानस का कथा रस पान कराया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, समाजसेवी संजय शर्मा, हरवंश प्रसाद तिवारी, पूर्व सरपंच कामिल सिंह मरावी, सचिव गिरीश चंद कश्यप, शिवरतन राठौर, मनराखन पटेल, रामप्रताप राठौर, प्रेम राठौर, अंजोर सिंह, श्याम सिंह मराबी, होरीलाल पटेल, दिलीप कश्यप, शत्रुहन कश्यप, राजकुमार राठौर, राम स्नेही कश्यप, गौतम पटेल, संतोष कंवर, सुरभवन कंवर, जय कुमार राठौर, राजेश राठौर, आचार्य पंडित दयानंद कृष्ण महाराज, पंडित जिज्ञासु महाराज, रामकुमार यादव, विजय जायसवाल, मंगल दास सहित ग्रामवासी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word