December 23, 2024

क्षत्रिय राठौर समाज की कार्यकारिणी का होगा पुनर्गठन

कोरबा। क्षत्रिय राठौर समाज की कोरबा जिला स्तरीय बैठक सियान सदन घंटाघर चौक में आयोजित हुई। इसमें समाज के उपस्थित सजातीय बंधुओं ने कई समाज हित में कई अहम निर्णय लिए। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन 19 फरवरी को सामाजिक भवन राठौर भवन टीपी नगर में आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक में धार्मिक आयोजनों के अंतर्गत दशहरा मैदान सुभाष चौक में श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन अप्रैल में करने के साथ ही सामाजिक सम्मेलन का राज्य स्तरीय आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर चर्चा की गई। साथ ही सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मार्गदर्शन लिया जाएगा। समाज के लोगों को धार्मिक यात्रा के लिए 24 मई से 6 अप्रैल 2023 के मध्य बद्री धाम की यात्रा कराने पर सहमति बनाई गई है।

Spread the word