March 30, 2025

बतारी में देवस्थल निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमिपूजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत नेहरू नगर बतारी में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से 10 लाख की लागत से बनने वाले देवस्थल का भूमिपूजन कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया। इस दौरान सरपंच चमारीन बाई, विजय भूषण कंवर ,राजू लाल सरोते, रामलाल, सुजान सिंह, रामदास, दिलदार सिंह, मंगलदास, सत्या सिंह कंवर, रामलाल, बाबूराम, भुवन पाल, ईश्वर सिंह, विजयपाल, रामायण सिंह, पांच बाई, त्रिलोक सिंह, अज्जू, रतन सिंह, बसंती बाई, हीरा मति, अर्जुन सिंह, सहसराम, फेकु सिंह, भागवत प्रसाद, संतोषी बाई, लक्की एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word