December 23, 2024

मजदूरों का शोषण कर रही नागार्जुना ठेका कंपनी

0 जीएम कार्यालय का होगा घेराव, कोयला मजदूर पंचायत ने दिया अल्टीमेटम
कोरबा।
एसईसीएल दीपका परियोजना में सीएचपी, साइलो में कार्यरत ठेका कामगारों को निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सीएचपी दर प्रावधान को अनदेखा किए जाने से मजदूरों का आर्थिक शोषण हो रहा है। मामले में कोयला मजदूर पंचायत ने दीपका एरिया महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर पहल की मांग की थी। इस पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज पदाधिकारियों ने एक मार्च को दीपका एरिया महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव की चेतावनी दी है।
कोयला मजदूर पंचायत के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह कंवर के नेतृत्व में प्रभावितों ने एरिया महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि दीपका परियोजना में नियोजित नागार्जुना ठेका कंपनी सीएचपी और साइलो का कार्य करती है। कंपनी में नियोजित श्रमिकों को निर्धारित दर से कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है, जबकि कोल इंडिया से एचपीसी दर का निर्धारण किया गया है। कर्मियों को वेतन पर्ची भी नहीं दिया जा रहा है। कार्य के आधार पर ईपीएफओ की वार्षिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। कंपनी में कार्यरत मजदूरों को किसी प्रकार का कोई नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया गया है। सुरक्षा मापदंडों को पूर्णत: दरकिनार करते हुए उक्त ठेका कंपनी पूरी तरह से मनमर्जी पूर्वक कार्य कर रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि मजदूरों का लगातार शोषण जारी है। इस संबंध में पिछले जनवरी माह में भी जीएम को अवगत कराया गया था, लेकिन सकारात्मक कार्रवाई व पहल नहीं होने से नाराजगी बढ़ गई है। संगठन ने 1 मार्च को जीएम कार्यालय दीपका का घेराव की चेतावनी दी है।

Spread the word