December 23, 2024

सूने मकान में घुसकर छड़ चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

0 आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
कोरबा (हरदीबाजार)।
सूने मकान में घुसकर छड़ (सरिया) की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से संपूर्ण मशरूका जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार देवेंद्र कुमार राठौर पिता स्व. लक्ष्मी प्रसाद राठौर (41) निवासी हरदीबाजार ने सोमवार को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भांठापारा हरदीबाजार स्थित अपने घर में मकान बनाने के लिए उसने सरिया 12 एमएम का 5 बंडल, 8 एमएम एक बंडल रखा था। उसे अज्ञात लोग चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। विवेचना के दौरान मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध लोग भांठापारा हरदीबाजार में छड़ बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर विजेंद्र कुमार गोंड़ पिता सुकुल सिंह गोंड़ (22), अजय कुमार मरकाम पिता मोहन सिंह मरकाम (21) व लोरिक कुमार मरकाम पिता गंधीराम मरकाम (35) सभी भांठापारा निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी गये संपूर्ण मशरूका को बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम,आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word